
बिसौली : सिविल बार एसोसिएशन के आगामी 4 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 नामांकन पत्र खरीदे गए।
यहां बता दें कि आगामी 4 अगस्त को मुंसिफ कोर्ट के सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव होना है। मुख्य चुनाव अधिकारी रामवीर सिंह यादव ने बताया कि इसके लिए 28 व 29 जुलाई को अपराह्न दो बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 29 जुलाई को ही नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 30 जुलाई को अपराह्न दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए योगेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष लेखराज सिंह, महासचिव पद के लिए पंकज शर्मा व जय सिंह, सह सचिव सोहराब अली व कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव यादव ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष व आडिटर पद के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)


