
हरदोई……मल्लावां। कोतवाली क्षेत्र में राघौपुर मार्ग पर रविवार रात बरात से वापस जा रही कार में एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।गांव राघौपुर निवासी अमित सिंह (28) रविवार की मल्लावां से एक बरात में शामिल होकर कार से घर लौट रहा था। उसके साथ गांव निवासी बउवा (45), तेजपाल (35), महेश (55) भी थे।रास्ते में मल्लावां-राघौपुर मार्ग पर शुक्लापुर गांव के पास पीछे से आए डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे मेें चारों घायल हो गए। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भेजा। डॉक्टरों ने महेश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला