
हरदोई जिले के हरपालपुर में अरवल थाना क्षेत्र के नंदना गांव में रविवार सुबह 11वीं कक्षा के छात्र ने खुद को गोली मार ली। गोली दाईं कनपटी पर लगी है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से अवसाद ग्रस्त था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी वीरेंद्र सिंह (18) पुत्र अलवर सिंह श्रीमऊ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र था। रविवार सुबह घर के अन्य सदस्य खेत पर गए थे। उसी वक्त वीरेंद्र ने दो मंजिल मकान के बरामदे में तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली उसके दाईं कनपटी में लगी। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा।गोली की आवाज सुनकर मकान के नीचे खाना बना रही उसकी मां व पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अरवल छोटेलाल, एसआई धारा सिंह, एसआई मोहनलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष अरवल छोटेलाल ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर में वीरेंद्र के कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त होने की बात कही है।रिपोर्ट पुनीत शुक्ला