
बिसौली : आधा घंटे की मूसलाधार बरसात ने ही पालिका प्रशासन की कलई खोलकर रख दी। नगर के बदायूं रोड सहित कई मार्गों पर दुकानों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के पीछे नालों का चोक होना माना जा रहा है। नागरिकों का आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा नालों की सफाई ठीक से न कराए जाने से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है।

इस बारे में ईओ नवनीत कुमार ने बताया कि नालों की सफाई के लिए ठेकेदार जिम्मेदार है। जल्द ही नालों की सफाई कराने के लिए ठेकेदार को कड़े दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कुल मिलाकर मानसून सक्रिय होने के बाद भी नालों की समुचित साफ सफाई न होने से नगरवासियों की दिक्कतें बढ़ने की आशंका दिखाई दे रही है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
