
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल के ग्राम सभा बर्गदही प्राथमिक विद्यालय में 3 में से एक महिला अध्यापिका अनुपस्थित मिली।सरकार की प्राथमिक विद्यालयों के विभिन्न सपनों को साकार करने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है और जब सरकारी कर्मचारी ही अपने कर्त्तव्यों को ताख पर रखकर डयूटी करेंगे तो क्या होगा उन सपनों का।आपको बता दे कि निचलौल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बर्गदही में पौने 10 बजे तक 3 शिक्षकों में मधुरमा सिंह सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिली।जबकि अन्य 2 शिक्षामित्र जिनमे मोतीलाल सिंह और एक अन्य महिला शिक्षामित्र उपस्थित मिले।आये दिन जिले के विभिन्न गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों के समय नियमितता की लापरवाही देखने को मिल रहा है।प्राथमिक विद्यालयों में यही कारण है कि बच्चों और अभिभावकों की रुचि नही के बराबर होती जा रही है ।वहीं जब हमने इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव से बात किया तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कही।