
हरदोई। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मिशन रोजगार संगम ऋण मेला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने किया। इसके बाद 19 लाभार्थियों को 97.85 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र बांटे।जिपं अध्यक्ष ने कहा कि सरकार नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री सृजन रोजगार और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चला रही है। इनके माध्यम से उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।लाभार्थियों से कहा कि उद्योग स्थापित करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। यहां उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, डीडी कृषि डा. नंद किशोर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, एलडीएम जेपी सिंह और बैंकों के मैनेजर व लाभार्थी रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के प्रति लोगों के रुझान की प्रशंसा की। कहा कि प्रदेश सरकार सभी छोटे-बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं की मदद करेगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला