पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 26.06.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देख भाल क्षेत्र, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़कर चेक किया गया तो कब्जे से चोरी की एक अदद साइकिल, इन्वर्टर, बैटरी, दो अदद मोबाईल फोन, एक अदद सिलिंग फैन बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार पुत्र राजकुमार, अमित कुमार पुत्र मेवा लाल, अभिषेक उर्फ मिंकू पुत्र सत्यनरायन, नसीव कुमार पुत्र छेदी राम, धर्मदेश कुमार उर्फ कतली पुत्र शारदा प्रसाद, राजेश कुमार पुत्र जवाहिर, विकास कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बताया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम सभी लोगो ने मिलकर थाना सारनाथ क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से इन्वर्टर, बैटरी, सिलिंग फैन, एक साइकिल, दो मोबाइल फोन शंकरपुर चाउमीन फैक्ट्री के पास से चोरी किया गया था । जिसको आज हम लोग बेंचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । हम सब मिलकर चोरी करते है और चोरी का सामान बेंचकर अपना खर्च चलाते है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा धारा 41/411/414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- विकास कुमार पुत्र राजकुमार निवासी चिरईगांव थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
- अमित कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम शंकरपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
- अभिषेक उर्फ मिंकू पुत्र सत्यनरायन निवासी ग्राम शंकरपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
- नसीव कुमार पुत्र छेदी राम निवासी ग्राम सिवो थाना चौबेपुर जिला जनपद वाराणसी
- धर्मदेश कुमार उर्फ कतली पुत्र शारदा प्रसाद निवासी ग्राम सीवो थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
- राजेश कुमार पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
- विकास कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
बरामदगी का विवरणः
एक अदद इन्वर्टर मय बैटरी, एक अदद सिलिंग फैन, एक अदद साइकिल व 2 अदद मोबाइल फोन स्क्रीन टच
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः - थानाध्यक्ष श्री अनील कुमार मिश्रा, उ0नि0 राहुल मौर्या, उ0नि0प्र0 अंकित कुमार राय, हे0का0 संतोष कुमार, का0 मनोज कुमार, का0 सुरेन्द्र यादव, का0 पन्नेलाल, का0 अनुज कुमार सिंह थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल*
