
हरदोई……..बिलग्राम। कस्बा के मोहल्ला बजरिया में एक बीमा कंपनी के अभिकर्ता के बंद मकान से चोरों ने लाखों की नकदी-जेवर पार कर दिए। सोमवार शाम वापस आने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मोहल्ला बजरिया निवासी नीलमणि मिश्रा ने बताया कि उसके बेटे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। कुछ दिन पूर्व पत्नी दिल्ली गईं थी। शनिवार की शाम वह मकान बंद करके पत्नी को लेने दिल्ली गया था।इस दौरान बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मेन गेट का ताला काटकर अंदर पहुंचे चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अलमारियों में रखी नकदी व लाखों के जेवर पार कर दिए।
सोमवार शाम घर लौट कर आने पर नीलमणि को ताला कटा मिला, अंदर पहुंचने पर कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला