औरैया-चिलमिलाती भीषण गर्मी में लोगो का जीवन बे हाल है।लोग घरों से नही निकल रहे हैं।मंडी परिसर में करीब दस दिन से हैंडपम्प खराव पडा है।हैंडपम्प की मरम्मत कार्य कराए जाने की नगर पंचायत से मांग की।
सोनू तिवारी निवासी अटसू ने दिए शिकायती पत्र में बतया हे की मंडी परिसर का हैंडपम्प दस दिन से खराब होने से बाजार में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही रामकिशोर ने बताया है कि दो बार शिकायती पत्र दिया लेकिन सुनबाई नही हुई।,राजू, कौशल,विनोद, गुड्डू शिवमकुमार ,राजन पोरवाल , राहुल पोरवाल आदि लोगो ने हैंडपम्प सही कराये जाने की मांग की है।
