
बहु आयामी समाचार वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105872262701SHN08112001
02nov2024LMP001798
लखीमपुर खीरी में एक घर में घुसकर अकेली महिला से तीन महिलाओं ने की लूटपाट देखें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर कोतवाली सदर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता। घर में घुसी महिलाओं ने चाकू दिखाकर महिला से की लूट घर मे बच्चे के साथ अकेली थी महिला। महिला के जेवर लूट कर ऑटो में बैठकर महिलाएं।फरार हुई थी महिलाएं, पीड़िता ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने ऑटो सहित महिलाओ को मनिकापुर तिराहे से किया गिरफ्तार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोल्डन स्क्वायर के पीछे मोहल्ला शिव नगर की घटना। क्षेत्राधिकारी लखीमपुर सदर रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लखीमपुर सदर हेमन्त राय के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध कोतवाली लखीमपुर सदर हरि प्रसाद यादव ने की कार्यवाही।