औरैया। सहार थाना क्षेत्र के शहबाजपुर बंबा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भागने के चक्कर में पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, पुलिस की गोली आरोपियों के पैर में लगी। उन्हें घायलावस्था में सहार सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सौ शैय्या अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
.मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार की 19 मार्च को धारदार हथियार से प्रहार कर व गोली मारकर घायल कर दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई थी।

पुलिस विवेचना के दौरान हत्या के पीछे उसकी पत्नी प्रगति का हाथ निकला था। उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर शूटरों को सुपारी दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग व शूटर रामजी नागर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शुक्रवार की भोर सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। भागने के प्रयास में आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की। जबाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली आरोपियों के पैर में लगी। एसपी ने बताया कि जब आरोपियों की पहचान की गई तो वह दिलीप हत्याकांड में शामिल दुर्लभ उर्फ पिन्टू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी चमरौआ व शिवम पुत्र छोटेलाल निवासी चमरौआ निकले। पकड़े गये आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया है।

रिपोर्ट- गुरदीप सिंह संपादक यूपी मो।9690724794

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *