रिपोर्ट:नौशाद मलिक
…………..
मंडावर। मंडावर क्षेत्र के गंगा किनारे बसे गांव राजारामपुर के गंगा घाट पर बने पार्टून पुल पर फिर एक बार किसान ने ट्रेक्टर से कूदकर बचाई जान।
गुरुवार की सुबह जब विनोद कुमार पुत्र राजपाल सिंह, गांव कोहरपुर निवासी किसान अपने खेत से गन्ना भर के वापस आ रहा था। तो जैसे ही पार्टून पुल पर आया तो उसकी ट्रेक्टर ट्राली नीचे गंगा मे पलट गई। गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई,ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल पर जो लकड़ी के फट्टे पड़े है।

उन पर किसी भी तरह की सेप्टी का कोई प्रबंध नहीं किया जिसके कारण अगर वजन एक तरफ हो जाये तो दूसरी तरफ से फट्टे खडे होते ही वाहन पलट जाता है। ऐसा ही कुछ एक सप्ताह पहले भी किसान बलजीत सिंह निवासी ग्राम चाहड़वाला के रहने वाले का भी ट्रेक्टर गंगा मे गिर गया था।उसने भी ट्रेक्टर से कूद कर ही जान बचाई थी।इसके बावजूद भी पुल के ठेकेदार की आँखे नहीं खुली की वह पुल की हालत मे कोई सुधार कर ले और प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा शायद किसी हनहोनी के इंतजार मे है।गंगा किनारे बसे किसान पहले से ही गंगा की मार से परेशान है।