रिपोर्टर रजनीश राजपूत
औरैया/अजीतमल -विकास खंड अजीतमल के सभागार में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल पर अपने वक्तव्य में बताया कि सरकार ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति, मिशन शक्ति, उन्नत कृषि समृद्ध किसान, हर घर रोशनी, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर शिक्षा व्यवस्था खेलो में प्रोत्साहन, आत्म निर्भर पंचायत, नमामि गंगे, पशुधन संरक्षण आदि योजनाओं की उपलब्धियां बताई।

वहीं सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया कि महिलाओं और व्यापारियों को योगी सरकार में निर्भीक और निडर बनाया। सदर विधायक ने अपने वक्तव्य में बताया कि सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में पर्व सा मनाया जा रहा है। पूर्व में कई सरकारें रही लेकिन किसी भी सरकार में इतनी उपलब्धियां हासिल नहीं हुई है। महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर से लेकर आवास, पेंशन, शौचालय, मुफ्त राशन वितरण आदि सैकड़ो योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा है। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में सैकड़ो करोड़ रुपए का कार्य कराया है। इस मौके पर कुलदीप दुबे जिला महामंत्री बीजेपी, आशाराम राजपूत भाजपा नेता, एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे, एडीओ एजी योगेन्द्र सिंह, योगेंद्र केथवार जिला मंत्री बीजेपी, गीता गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष, छाया देवी, सीडीपीओ,अवनीश त्रिपाठी पूर्व जिला मंत्री,आशा चक चेयरमैन और अखिलेश चक चेयरमैन प्रतिनिधि, स्वदेश पोरवाल चेयरमैन प्रतिनिधि ,प्रशांत दुबे, संतकुमार शुक्ला, गौरव तिवारी,दीपक सेंगर, सत्या सेंगर, अमन दीक्षित, धर्वेंद्र राजपूत, सौरभ कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।
