हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ राजा पाठक की खास खबर
आज सुबह तड़के मथुरा इगलास रोड पर मोनिया बंबा के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर HR 26 DJ 7498 जो मथुरा से इगलास की तरफ आ रही थी। तभी
किसी अज्ञात वाहन से आमने-सामने कार टकरा गई। जिससे स्विफ्ट डिजायर में बैठे सभी पांच लोग शशिकांत 52 वर्ष पुत्र उमेश चंद्र, अंशुल 40 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र ,मोहित राज 50 वर्ष पुत्र हरभवन राज, सचिन 40 वर्ष पुत्र देवकीनंदन, विकास 44 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, समस्त निवासीगण चौराहा बिसौली जनपद बदायूं जाति गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए इसमें से एक घायल शशिकांत को बांग्ला हॉस्पिटल हाथरस व शेष चार घायलों को सीएचसी इगलास उपचार हेतु भेजा गया सीएचसी इगलास से सभी चारों को जीएनएमसी अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया। जिनमें से सचिन ,विकास एवं मोहित राज उपरोक्त की मृत्यु हो गई है। उपरोक्त सभी लोग गोवर्धन में भंडारा कर बिसौली बदायूं जा रहे थे इनके साथ एक अन्य बस में उनके साथियों के साथ परिवारी जन भी थे।
हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ राजा पाठक की रिपोर्ट
