वाराणसी आदमपुर थानां क्षेत्र के काशी स्टेशन रोड राजघाट में गुरुवार की सायंकाल एक युवक ने फॉसी लगाकर जान दी। बताया जाता है। सुदीप बनर्जी का पुत्र मृगांग बनर्जी 26 वर्ष जो अपने पिता के संग तीन माह से राजघाट स्थित खड़हर यादव के मकान में किराये पर रह रहा था। जो अभी कुछ माह पूर्व अपनी पैतृक संपत्ति आदमपुर स्थित दिवांगज का कुछ हिस्सा बेच कर वह किराये पर रह रहा था।आज सायंकाल उसके इकलौते पुत्र ने कमरे में पंखे के हूक से गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी इस दौरान उसका पिता छत पर था।जैसे ही वह नीचे आया तो देख कर संन्न रह गया चिल्लाते हुए तुरन्त गमछा काटकर उसे नीचे उतारा उसके शोर को सुन कर आसपास के लोग भी वहाँ दौड़कर पहुच गये इस दौरान किसी ने घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी जो मौके पर पहुच शव को अपने कब्जे लेकर मंडलीय हॉस्पिटल भेजवाया।वही दूसरी तरफ क्षेत्र में वयाप्त चर्चा के अनुसार उसके पिता की जमीन संबंधित मामले को लेकर कुछ लोगो द्वारा उसको उसके पिता बराबर परेशान किया जा रहा था।जिसको लेकर वह लोग काफी तनाव में और परेशान थे। जिससे अश्वाग्रस्त होकर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया है।
*वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल*
