
औरैया-जमौली ब्रम्हदेव मंदिर को जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल पड़ी है। स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अनसुनी कर दी। गड्ढें में सड़क या सड़क में गड्ढा तब्दील राहगीरों को समझ में ही नही आता अक्सर रोड पर चलने वाले वाहन को कठिनाई भरा सफर लगता है। संबंधित अधिकारियों को समझ में ही नहीं आ रहा है। रसूलाबाद, झींझक, लहारापुर, कंचौसी, दिबियापुर, मुख्यालय ककोर, औरैया, अछल्दा आदि जगहों को जाने वाला जमौली ब्रम्हदेव मंदिर संपर्क मार्ग जर्जर अवस्था में तब्दील हो चुका है, और गड्ढों में जलभराव बना रहता है। आए दिन राहगीर, मंदिर पर आने वाले भक्त टकराकर गिर कर घायल हो जाते हैं। यह संपर्क मार्ग लोगों व भक्तों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है। मंजुल गुप्ता, हर्षित गुप्ता, गोपी चंद्र, रामकुमार गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, शिवम पांडे, अनुरुद्ध दुबे, सरस पंडित, आदि लोगों ने डीएम, पीडब्ल्यू विभाग के संबंधित अधिकारियों से सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।
रिपोर्ट:रजनीश कुमार