रिपोर्ट: रजनीश राजपूत
अजीतमल /औरैया-अयाना थाना क्षेत्र के करके का पुरवा निवासी अखिलेश पाल नदी में स्नान के दौरान डूब गया। सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अयाना थाना क्षेत्र के करके का पुरवा निवासी अखिलेश पाल नदी में स्नान के दौरान डूब गया।

अजीतमल के बीजलपुर घाट पर शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। अयाना थाना क्षेत्र के करके का पुरवा निवासी अखिलेश पाल (24) यमुना नदी में स्नान के दौरान डूब गया।
घटना उस समय हुई जब गांव के बादशाह (55) के अंतिम संस्कार के बाद लोग यमुना में स्नान कर रहे थे। अखिलेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पल भर में ही दिखाई देना बंद हो गया। प्रशासन ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। घटना की सूचना मिलते ही अयाना पुलिस मौके पर पहुंची। उपजिला अधिकारी अजीतमल हरिशचंद्र भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

प्रशासन ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। अखिलेश के डूबने की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया है। होली का त्योहार परिवार के लिए मातम में बदल गया है।

कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को बहार निकाला। वहीं पुलिस ने शव का पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विनोद कुमार एसओ ने बताया कि नदी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
