उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थियों को 10 दिन तक शोहरतगढ़ में रहने व खाने की व्यवस्था करके अपने निजी साधन से मंगलवार को उन लोगों के घर भेजकर एक नजीर पेश किया। हैदराबाद के उन सभी लोगों ने दोनों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रवाना हुए। आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार ने छात्रा
को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। जिसका इलाज कराकर उसको अपने घर भेज दिया था। वहीं पीड़ित द्वारा थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को लिखित सूचना देकर दुर्घटना चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। जिसको लेकर हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थी शोहरतगढ़़ में बहुत बुरा फंस गये थे। समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने जब हैदराबाद से आये दर्शनार्थियों के बारें में सुना तो उनसे मिलकर बीआरसी शोहरतगढ़़ में अपने निजी धन से रहने व खाने की व्यवस्था किया। होली पर्व को देखते हुए मंगलवार को उन लोगों के घर भेजकर एक नजीर पेश किया। इस दौरान उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, विनय प्रताप सिंह बेचन प्रसाद, पप्पू यादव, दिनेश पाण्डेय, मनोज यादव, अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *