
मिश्रौलिया थानाध्यक्ष व चेतिया चौकी प्रभारी ने होली और जुमा अलविदा /ईद पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र स्थित समस्त डी.जे . धारकों को दिया गया चेतावनी पत्र (रेड कार्ड) देकर किया गया जागरूक।
सूरज गुप्ता
बांसी-सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में सिध्दार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया हरिओम कुशवाहा एवं चेतिया चौकी प्रभारी ने
होली एवं ईद /जुमा अलविदा नमाज , पवित्र माह रमजान पर्व को देखते हुए आज दिनांक 12 मार्च 2025 दिन बुधवार को थाना क्षेत्र के कुल 26 डी.जे. धारकों को विवादित स्थान पर डीजे को ना बजाया जाए एवं अत्यधिक आवाज में डीजे ना बजाने का दिशा-निर्देश दिया और चेतावनी पत्र ( रेड कार्ड) थमते हुए कहा गया कि विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई है कि आपके द्वारा अप्ररोक्ष अथवा प्ररोक्ष रूप से इस वर्ष होलिका दहन, होली पर्व ,जुमा अलविदा नमाज, रमजान माह को शांतिपूर्ण मनाए जाने में डी.जे. पर अश्लील, द्विअर्थी समाज में असहिष्णुता फैलाने वाला गाना बजाकर बाधा उत्पन्न करते हुए संज्ञेय अपराध कृत किए जाने का प्रयास किया जा सकता है। आपकी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन हुआ अभी सूचना विभाग द्वारा निरंतर सतर्कता दृष्टि की जा रही है।
आता मैं थाना प्रभारी धारा 168 भा.ना.सु.सं.व 23 पुलिस अधिनियम एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपको सचित्र करता हूं कि यदि आपके द्वारा कोई भी ऐसी गतिविधियों की गई या किसी अन्य से करवाई गई जिसमें उक्त पर्वीं के शांतिपूर्ण संपन्न होने में व्यवधान उत्पन्न होता है या संज्ञेय अपराध घटित होता है तो आपके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र के समस्त डीजे मालिकों और दोनों समुदायों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी त्यौहार होली व ईद-उल-फितर (ईंद) को सौहार्दपूर्वक सकुशल सम्पन्न करायें। इस दौरान थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, चेतिया चौकी प्रभारी राघवेंद्र यादव बताया गया कि डीजे डीजे धारकों एवं
उक्त जनप्रतिनिधि संग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिश्रौलिया थाने पर एक बैठक किया गया।