
सीसीटीवी कैमरा खराब होने से चोरी की घटनायें बढ़ी
सूरज गुप्ता
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र पकड़ी चौराहा पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया है। इससे चोरी की घटनायें बढ़ गई हैं। घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का मदद नहीं मिल पा रही है। बीती रात एक दुकान के बाहर रखा एक बोरा पशु आहार चोर उठा रफूचक्कर हो गयें। इसी प्रकार चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर एक व्यक्ति साइकिल खड़ा कर सामान खरीदने चला गया था। वापस आने पर देखा साइकिल गायब है। दुकानदार अमित, राधेश्याम आदि ने कहा कि दो वर्ष पूर्व पुलिस के प्रयास से खम्भों पर प्रधान द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था, जो इस समय खराब हो गया है।