
पत्रकार की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का विरोध 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग, नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विरोध जताया।
सूरज गुप्ता
इटवा/सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सीतापुर के पत्रकार स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय और उपजिलाधिकारी इटवा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग रखी गई है। एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश पत्रकार आयोग के गठन की भी मांग की है।
पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए विशेष उपबंध की मांग की गई है। एसोसिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है। इस समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी की मांग की गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकार की हत्या को निंदनीय बताया है। उन्होंने इस मामले में होम सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर बलराम त्रिपाठी, मोहम्मद मेंहदी, शिवकुमार चौबे, अजय पाण्डेय, राम पूजन सोनी, प्रमोद कुमार मिश्रा, बब्लू गिरी, रवि वर्मा, रमेश कुमार, अनिल सोनी, शैलेंद्र उपाध्याय और उदयभान सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।