
शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेला/ वार्षिकोत्सव (फेयरवेल पार्टी) समारोह का हुआ आयोजन।
बांसी-सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बांसी के प्राथमिक विद्यालय रेहरा द्वितीय में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान पद के प्रत्याशी ध्रुवचन्द्र निषाद एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अलका सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। छात्रा ने हे हंस वाहिनी शारदा भवानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये और नन्हा, मुन्ना राही हूं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये। छात्राओं ने पापा शराब मत पीना गीत प्रस्तुत किये। प्रधान पद के प्रत्याशी ध्रुवचन्द्र निषाद ने विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम का संचालन शालिनी व सुनीता द्वारा बहुत सुंदर ढंग से किया गया।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अलका सिंह व हेमलता ने कापी और पेन बांटकर शिक्षा के प्रति बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रांगण में पौधा भी लगाया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका, सुन्दरी देवी व नीलम यादव ,रसोइयों में श्रीमती मंगरी देवी, श्रीमती प्यारी देवी, सहित छात्र- छात्राओं के अभिभावक आदि मौजूद रहें।