
◆ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र जब/नई-किरण(टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के तहत महिला थाना द्वारा 02 परिवार के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया गया
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 11.03.2025 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण(टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया व 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है 02 परिवार को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष श्रीमती शाइस्ता, उ0नि0श्रीमती मीरा वर्मा, म0हे0का सत्या त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण निम्न है–
- अनीता पत्नी राजकुमार साकिन मधुबेनिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
2-रेशमा पत्नी सद्दाम साकिन पकरैला थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।