🔵निरीक्षण के दौरान पाई गई कमिया विधायक हुए नाराज दिए सख्त निर्देश ।
रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
दातागंज- विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया) ने अचानक नगर की गौशाला में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। गौशाला में पहुंचकर उन्होंने गौवंशों की सुरक्षा व भरण-पोषण, पेयजल व्यवस्था, भूसा,चोकर व हरे चारे की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व अध्यक्षा पति अनूप गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और विधायक ने उन्हें हिदायत दी कि गौशाला की व्यवस्था के बारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

क्योंकि बेसहारा गौवंशों के संरक्षण और भरण-पोषण के लिए सरकार की प्राथमिकता है और जो भी व्यक्ति गौशाला से गौमाता को गोद लेना चाहते है तो उसे दी जाएं लेकिन समय-समय पर उसकी मानीटरिंग भी होती रहे अगर वह व्यक्ति सक्षम साबित न हो तो उसके पास गौमाता नही रहनी चाहिए।

उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होकर कहा कि नगर की सड़कों पर जो भी बेसहारा गौवंश नजर आए उसे भी गौशाला में लाने की व्यवस्था की जाएं। विधायक बब्बू भईया ने गौशाला की गौवंशों के बीच जाकर उन्हें गुड़ व हरा चारा खिलाने का भी कार्य किया। निरीक्षण के समय विधायक के साथ देवेश तोमर, शैलेन्द्र सिंह तोमर, माखन सिंह आदि मौजूद थे।
