
सिद्धार्थनगर
◆यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रेथ एनालायजर से परीक्षण कर ,दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट/D.L.वाहन चलाना, गलत दिशा मे वाहन चलाना ,सड़को के किनारे अवैध अतिक्रमण हटवाने आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।◆यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रेथ एनालायजर से परीक्षण कर ,दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट/D.L.वाहन चलाना, गलत दिशा मे वाहन चलाना ,सड़को के किनारे अवैध अतिक्रमण हटवाने आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
आज दिनांक 08.03.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर डाo अभिषेक महाजन के आदेश के अनुपालन के क्रम मे,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम द्वारा अभियान चलाकर बाँसी कस्बा, सनई चौराहा, साड़ी तिराहा पावर हॉउस तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा आदि स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ पीoएo सिस्टम से आम जनमानस को जागरुक करने के साथ-साथ सड़को के किनारे बाँसी एवं अन्य स्थानों पर सड़को पर अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों को जिनसे दुर्घटना की प्रबल संभावना/जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी उनका M.V.Act के तहत चालान कर हटवाया गया एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाने तथा चार वाहनों मे सीटबेल्ट का प्रयोग न करना,गलत दिशा मे वाहन चलाना, नाबालिक द्वारा E- रिक्शा चलाने वालो चेकिंग की गयी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रेथएनालायज़र से टेस्ट किया गया जिसमे 3 वाहन का चालान किया गया एवं कुल 63 वाहनों का चालान करते हुए 80500 रूपये शमन शुल्क की कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।