रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी, 8 मार्च: आज आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। आप को बताते चलें कि होली का त्योहार 14 मार्च दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा और इसी दिन शुक्रवार होने की वजह से नमाज भी है। इसी को लेकर आज नवागत थाना प्रभारी मितौली शिवाजी दुबे ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के मुख्य लोगों को तथा पत्रकारों को बुलाकर एक बैठक आयोजित की जिसमें त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने एवं भाईचारा तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि होलिका दहन अपने पूर्ववत स्थान पर ही होगा । यदि स्थान बदलना चाहते हैं तो यदि गाँव के सभी लोग सहमत हों तभी स्थान बदला जायेगा। इसके साथ ही यह भी यह भी बताया गया कि त्योहार खुशी के प्रतीक है इस दिन मदिरा पीकर माहौल खराब करने वालों से बचने का संदेश दिया। इस मौके पर सी ओ शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी लोग आपसी सहमति से मिलजुल कर त्योहार मनायें। बच्चों को मोटर साइकिल कतई न दें जिससे कोई अप्रिय घटना घटे एवं शांति का विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस अवसर पर co शमशेर बहादुर सिंह, एस एच ओ शिवाजी दुबे तथा हिंदू और मुस्लिम पक्ष के प्रमुख लोग , विभिन्न पत्रकार भी उपस्थित रहे।

