
कुम्भ यात्रियों के लिए बनाया गया शौचालय बदहाल स्थिति में।
रोहित सेठ
वाराणसी। आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल डॉ अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर 9/10 के तरफ कुम्भ यात्रियों एवं जनता के लिए बनाए गए सुलभ शौचालय का दुर्दशा देखा जिसमें कोई भी यात्री जा नहीं सकता, रेलवे के कोई भी सक्षम अधिकारी साफ सफाई के बारे में सही जबाव नहीं दे सके।
आपके माध्यम से समस्या का समाधान हो सके।प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से डॉ अखिलेश सिंह, विजेन्द्र सोनकर, प्रदीप राय, संजय राय, अरविन्द विश्वकर्मा, पवन सिंह, जय प्रकाश सेठ, अमित कपूर, वीरेन्द्र कुमार सिंह, करण राय आदि लोग थे।