
विधायक ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया सम्मान
सूरज गुप्ता
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
विधानसभा शोहरतगढ़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पगड़ी एवं शाल भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दया सागर पाठक एवं महामंत्री बृजेश दत्त शुक्ला को शाल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहना कर स्वागत कर बधाई भी दिया। इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने कहा अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का एक प्रमुख अंग है। जहां जनता को न्याय में कमी महसूस होता है, वहां वकीलों के माध्यम से वह अपनी बात अधिकारियों एवं न्यायालयों में रखते है। वकील समाज को न्याय दिलाने का काम करता है। उन्होंने कहा शोहरतगढ़ बार के अध्यक्ष पद पर दया सागर पाठक का निर्वाचित होना उनकी कर्मठता दिखाता है। शोहरतगढ़ बार को मजबूत बार बनाने में इनका हमेशा योगदान रहा है। आज तहसील बार की बिल्डिंग इस बार को समृद्धशाली बार के रूप में सम्मिलित करती है, उसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष का एक योगदान है। आज इसी का परिणाम है कि तहसील के वकीलों ने इन्हें सम्मान दिया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दया सागर पाठक ने कहा कि वकीलों के सम्मान की लड़ाई उनकी खुद की लड़ाई है, बिना किसी भेदभाव के वे सभी के हित की लड़ाई लड़ेगे। अधिवक्ता हमेशा वादकारियो के सम्मान की लड़ाई लड़ता है। उन्होंने अध्यक्ष के निर्वाचित होने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर अधिवक्ता अरविन्द कुमार, प्रदीप कमलापुरी, महेश कुमार, शिवशंकर, संजय मित्तल, संतोष गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।