बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 6 मार्च

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी, 06 मार्च। जिले में गुरुवार को ओडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल, राजकीय आईटीआई राजापुर लखीमपुर में शासन से नामित नोडल अफसर मिनिस्ती एस की निगरानी और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा की देखरेख में वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रथम चरण की ई-लाटरी के जरिए 426 मदिरा दुकानों का आवंटन हुआ। पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ-साथ सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई।
ई-लॉटरी से पूर्व प्रतिभागियों के मध्य सिमुलेशन प्रकिया की गई, जिसके माध्यम से यह दिखाया गया कि सभी आवेदकों के लॉटरी के सफल होने की संभावना लगभग बराबर है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम है। इसके बाद तय समय पर वास्तविक ई-लॉटरी शुरू हुई। जिसमें देशी मदिरा की 264, माॅडल शाॅप 02, 156 कंपोजिट शॉप (विदेशी मदिरा और बियर) और भांग की 04 दुकानों ई-लाटरी के माध्यम से वर्ष 2025-26 के लिए अनुज्ञापियो का चयन किया। इस प्रकार जनपद की कुल 426 दुकानों का व्यवस्थापन हो गया। भांग की 01 दुकान पर कोई आवेदन नही आया।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने ई-लॉटरी शुरू होने से पूर्व पूरी प्रक्रिया बताते हुए ई-लॉटरी प्रक्रिया के सभी कायदे-कानून की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान लॉटरी में प्रतिभाग करने पहुंचे व्यक्तियों के सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस लिंक पर देखे ई-लाटरी से चयनित मदिरा दुकानों का विवरण
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आमजन हेतु जनपद की आधिकारिक वेबसाइट एवं इस लिंक https: //kheri.nic.in/document-category/others/ के माध्यम से ई-लाटरी से चयनित मदिरा दुकानों का विवरण देख सकते हैं।
इनकी रही मौजूदगी
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदित्य राघव एवं उनकी तकनीक टीम सहित आबकारी महकमें के अधिकारीगण मौजूद रही।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *