वाराणसी के आजाद पार्क हैशतले बड़ी मस्जिद में बुनकर पंचायत कमेटी चौदहों मीटिंग हुई जिसमें चक व पांचों के जनाब सरदार मोहम्मद असलम साहब शरबरह मरकजी बुनकर पंचायत चौदहों हइशतले वह सरदार जनाब हाफिज एकलाख अहमद सरबराह बुनकर तंजीम चक कंटीली मैदान कच्चीबाग की अध्यक्षता में व जनाब सरदार मोहम्मद आसिफ साहब सर्बराह बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों छितनपुरा में शादी निकाह से मुतअल्लिक एक बैठक हुई मोहम्मद आजम साहब ने तिलावत ए कुरआन से प्रोग्राम की शुरुआत की इस कड़ी में जनाब हाफिज व कारी नसीम अहमद अशरफी साहब व हाफिज कारी अस्तक फिरुल्लाह साहब की तकरीर हुई जिसमें फैसला लिया गया कि रस्में पक्की मंगनी मुक्तसर इंतजाम में किया जाए सामानों का ज्यादा लेनदेन ना हो नगद रकम ?1100 दिया जाए 2 किलोमीटर के साथ दिन तारीख में सादगी का लिहाज रखा जाए रसमें पगड़ी इस तरह कायम रहेगी मेहंदी के नाम पर पीले रंग के लिबास गैर मुनासीबी रस्मो को पाबंद किया जाए लड़की वाले अपनी हैसियत के मुताबिक बारात बुलाए लेकिन बारात की तादाद 50 की संख्या में होनी चाहिए बारात में किसी तरह की आतिशबाजी पाबंदी की गई है बारात को पाक और साफ तरीके से निकाला जाय निकाह लड़की वाले अपने हैसियत के मद्दे नजर मस्जिद या लड़का लड़की के घर या अपने किसी भी सहूलियत पड़ सकते हैं निकाह दिया जो मौलाना को दिया जाता है कम से कम ?500 दिया जाए अगर हैसियत है तो ज्यादा भी दे सकते हैं मैहर 101 ग्राम चांदी रहेगी अगर कोई शख्स उससे भी काम देना चाहे तो 31 ग्राम से कम नहीं होनी चाहिए ‘वलीमा सुन्नत है सुन्नत तरीका से एतमान किया जाए डाल के समान में लिहाजा लड़की की जाने से दी जाने वाली डाल में ज्यादा से ज्यादा 3 जोडे कपड़े से 7

जोड़े कपड़े सामान दिया जाए और लड़की दुल्हन के घर से उसकी तीन जोड़े से 5 जोड़े नकाब के साथ दिया जाए बैठक में अली जनाब उस्ताद उल उलमा हजरत अल्मा गुलाम नबी साहब रहीमी साबिक प्रिंसिपल जमाते अरबिया जियाउल उलूम कच्ची बाग वाराणसी जनाब हजरत मौलाना जियाउर्रहमान साहब जी मस्जिद इमाम लाट सरैया बनारस जनाब आदि कार्यक्रम मुख्य रूप से बुनकर पंचायत कमेटी 14 चक पांचो बुनकर सरदार मोहम्मद असलम साहब सर्वारा मरकाजी बुन बैठक में मुकर्रर 1 शव्वाल 1446 हिजरी मुताबिक 31 मार्च से लाजिम किया जाता है। बनारस हसन दानिश पत्रकार

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *