
6th आदर्श फाउंडेशन पूर्वांचल अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी का 27 मार्च को होगा भव्य उद्घाटन।
आदर्श फाउंडेशन कराएगा क्रिकेट का महाकुंभ।
रोहित सेठ

वाराणसी 6thआदर्श फाउंडेशन पूर्वांचल अंडर 14 क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन 27 मार्च को एन ई आर स्टेडियम लहरतारा मे आदर्श फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रामनगर एवं वृंदावन गेस्ट हाउस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जो आईपीएल के आधार पर खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल की 16 टीमे भाग लेंगी । जिसमें आजमगढ़ गाजीपुर मऊ जौनपुर भदोही गोरखपुर बलिया वाराणसी शामिल है। यह प्रतियोगिता वाराणसी के दो ग्राउंड एन ई आर और जगतपुर इंटर कॉलेज के में खेली जाएगी।इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग लेने वाली टीम को लंच डिनर रहने कलर ड्रेस वाइट बाल संस्था की तरफ से दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड और ऐज सर्टिफिकेट साथ में लाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता के उपरांत पूर्वांचल की एक टीम गठित की जाएगी जो साल भर ऑल इंडिया के लिए पूर्वांचल की तरफ से खेलेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी के साथ इनाम की राशि भी दी जाएगी। यह प्रतियोगिता आई पी एल के नियमों आधार पर खेली जाएगी। यह जानकारी आयोजन सचिव पूर्व क्रिकेटर सरोज राय एवं संरक्षक अजीत सिंह के द्वारा दी गई है