महराजगंज।निचलौल/राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर के पांचवें दिन का आयोजन सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल महराजगंज के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय खोंहौली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक विशाल कसौधन के मार्गदर्शन में हुई, जिसमें स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस योग सत्र में प्रतिभागियों को संतुलित जीवन शैली अपनाने और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने की प्रेरणा दी।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राम दरस ने “कराधान की बुनियादी समझ और नागरिक कर्तव्य” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कराधान किसी भी राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ होता है और प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह कर प्रणाली को समझे और अपने कर्तव्यों का पालन करे उन्होंने कराधान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को वित्तीय साक्षरता का महत्व समझाया।


वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र पाण्डेय ने “साइबर सुरक्षा और नैतिक हैकिंग” विषय पर जागरूक किया उन्होंने डिजिटल युग में साइबर खतरों से बचाव के उपायों, डेटा सुरक्षा और नैतिक हैकिंग के सिद्धांतों की जानकारी दी उनके व्याख्यान ने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता के प्रति जागरूक किया इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रीति तिवारी ने भी छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम का संचालन सत्यकाम पाण्डेय द्वारा किया गया।

शिविर में सहयोग दे रहे अनुचर राजमन एवं विजय यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे पूरे आयोजन का संचालन सुचारू रूप से संभव हो सका। इस शिविर में रागिनी, शिवम, राधा, प्रिंस, परवेज, अरमान, अनुराग, संजना सहित कई उत्साही स्वयंसेवकों ने भाग लिया उन्होंने न केवल ज्ञानवर्धक व्याख्यानों से लाभ उठाया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी भी समझी।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का यह दिन स्वयंसेवकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा इस शिविर के माध्यम से उन्होंने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति अपनी भूमिका को और अधिक गंभीरता से समझा तथा तकनीकी जागरूकता को अपनाने का और दैनिक दिनचर्या में योग करने का संकल्प लिया।

विज्ञापन/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *