
बभनी के पंचायत भवन पर किया कटे आम के पेडों की की नीलामी
सूरज गुप्ता
इटवा/सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत सेमरी के टोला बभनी में पंचायत भवन पर गुरूवार को कटे आम के पेडों की नीलामी की गयी। खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरी के टोला बभनी में पंचायत भवन पर गुरूवार को गाटा संख्या 374/0.089 पर कटे आम के पेडों की नीलामी की गयी। नीलामी प्रक्रिया ग्राम पंचायत के प्रधान किरन पाण्डेय की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में सचिव मोईदुर्रहमान द्वारा प्रारम्भ की गयीं। नीलामी में रामदेव, अशोक दूबे तथा जगराम सहित तीन लोगों ने भाग लिया। नीलामी ₹12000 पर खत्म हुआ। नीलाम में पेड़ों को जगराम पुत्र राम नरायन द्वारा लास्ट बोली लगा कर लिया गया। नीलामी के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी ने प्रा0वि0 महुआ और अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रमापति पाण्डेय, पंचायत सहायक हरिशंकर त्रिपाठी, रोजगार सेवक एवं ग्रामवासी कमीरूल्लाह, अशोक दूबे, नन्दकिशोर, राम अवतार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।