
डीएम ने मल्टीपर्पज हाल एवं अन्य निर्माण कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने विकास खण्ड मिठवल अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसिना खास में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत परिसर में यूपी सिडको द्वारा निर्माण कराये जा रहे मल्टीपर्पज हाल एवं अन्य निर्माण कराये जा रहे कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी। साथ ही भवन निर्माण के लिए प्रयोग हो रहे ईंट दोयम दर्जे का पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जिला विकास अधिकारी एवं ए0ई0 डीआरडीए की टेक्निकल टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही ठेकेदार के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जे0ई0 वैभव सिंह को निर्देश दिया कि जितने दोयम दर्जे का ईट है उसे तत्काल वापस किया जाये। जे0ई0 निरन्तर निर्माण कार्यों एवं गुणवत्ता को देखकर ही कार्य करायेंगे।