
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर समाजवादी पार्टी के नेता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा ने कहा कि देश के दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक शोषित वंचित वह सभी वर्ग के अधिकार एवं लोकतंत्र का आधार संविधान से ही मिलता है, लेकिन आज संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही है। समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबंध है, संकल्पित है। सरकार ने सबसे बड़ा वादा खिलाफी किसानों के साथ की है। आज का युवा वर्ग परेशान है, डिग्री लेने के बाद भी युवाओं को रोजगार पाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि दलित, पिछड़े, अति पिछड़े परेशान है। पहले स्नातक की फीस एक साल की ₹3500 होती थी, लेकिन अब सेमेस्टर की वजह से उसकी फीस 4500 पर सेमेस्टर हो गई है। यानी कि सीधा-सीधा अगर समझा किया जायें, तो पहले स्नातक की फीस 11 हजार से 12 हजार रुपए में हो जाता था, लेकिन अब 27 हजार रुपए लग रहे हैं। आम जनमानस इस महंगाई से पूरी तरीके से परेशान है।