
महापौर और नगर आयुक्त उतरे सड़कों पर पारखी महाशिवरात्रि की तैयारीयां।
रोहित सेठ





वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं अक्षत वर्मा नगर आयुक्त द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत केदारघाट स्थित केदार मंदिर मार्ग, तिलभांडेश्वर मंदिर मार्ग, चौकी घाट एवं हरिश्चंद्र घाट मार्ग के उत्कृष्ट साफ सफाई व्यवस्था, सीवर ओवरफ्लो ना हो, वाटर लीकेज की समस्या ना हो, गालियों एवं मार्गो में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने, गालियों एवं मार्गों पर आवारा छुट्टा पशु का विचरण ना हो, महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालियों के आसपास वॉटर सप्लाई टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े, महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों/ मंदिरों के आसपास दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराए जाने एवं पूरे मेला क्षेत्र शिवालियों/मंदिरों के आसपास पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी दशा में ना हो, मेला क्षेत्र महाशिवरात्रि पर्व पर चाय, पान, मिष्ठान भंडार एवं दुकानदारों द्वारा रोड पर दोना, पत्तल, पुरवा, कागज के गिलास किसी भी दशा में ना फेके इस हेतु सभी दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखना सुनिश्चित कराए जाने को लेकर निरीक्षण किया गया। जिससे पूरे मेला क्षेत्र एवं महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संगम लाल, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे।