रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मितौली खीरी: मितौली तहसील में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध करते हुए एस डी एम को ज्ञापन सौंपा है तथा बिल वापसी की मांग भी की है। आपको बताते चलें कि जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली में तहसील बार एसोशिएशन की एक बैठक आयोजित की गई जहां बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार मिश्र ने की। बैठक के दौरान अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 पर चर्चा की गई। तथा सभी वकीलों ने उक्त बिल का एकसाथ विरोध किया। वकीलों ने बिल वापसी को लेकर एस डी एम रेनू मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर महामंत्री विनीत कुमार पांडे मौखिक रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मिश्र, रघुवंश त्रिवेदी, प्रदीप मिश्र, रामौतार मिश्र, सत्य प्रकाश शुक्ल, ओमप्रकाश मिश्र, शरद यादव, विवेक शुक्ल सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
