
बदायूँ : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिनव अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत मोटरसाईकिल यात्रा द्वारा “राष्ट्र प्रदक्षिणा सह वंदना” का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक साथ 600 स्थानों से मोटर साइकिलों के समूहों ने कुल 18 हजार किलोमीटर की प्रदक्षिणा एक साथ शुरू की।जिले में ये यात्रा देवचरा से प्रारंभ होकर बदायूं, उझानी के रास्ते कछला पहुंचकर समाप्त हुई। बदायूं व उझानी में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम भारत माता का पूजन हुआ फिर सामूहिक राष्ट्र गान का गायन हुआ।इस राष्ट्र वंदना उपक्रम की संक्षिप्त जानकारी के साथ सभी को क्रीड़ा भारती की शपथ दिलाई गई। जिले से 151 मोटरसाइकिल पर हनुमान जी की पताका लहराते हुए व गले में पट्टिका डालकर क्रीड़ा भारती के वेश में मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा का कछला गंगा किनारे समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन डॉ आर.डी. शर्मा द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का उद्बोधन हुआ तथा वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। समापन कार्यक्रम की व्यवस्था नीरज शर्मा गंगा आरती प्रमुख व उनके सहयोगियों द्वारा की गई। इस मौके पर रामदास यादव जिला अध्यक्ष, विशेष पाठक जिला उपाध्यक्ष, सीमा यादव जिला मंत्री, अतुल कुमार (फौजी) विभाग संयोजक सामाजिक समरसता, रमेश चंद्र सैनी जिला कार्यवाह, राजीव कुमार जिला प्रचार प्रमुख, धीरेंद्र सोलंकी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद उझानी, सौरभ बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
