अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में धरना किया प्रदर्शन

जनपद , सिद्धार्थनगर यूपी

रिपोर्ट , सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में आदर्श बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में समस्त अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। आदर्श बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन डुमरियागंज के समस्त अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद पाठक, वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसील के मुख्य गेट पर एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन करते हुए काला कानून वापस लेने की मांग किए, समस्त अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील गेट से मंदिर चौराहा व मंदिर चौराहा से सीओ ऑफिस होते हुए फिर तहसील परिसर में पहुंचे और धरना प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डा. संजीव दीक्षित की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता को सौंपा।
1.अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह कानून अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने बताया कि अधिनियम की धारा 35(A) और अनुच्छेद 21 अधिवक्ताओं की आवाज दबाने वाला काला कानून है। यह न्यायालयों को वकीलों पर अनुचित दबाव बनाने की छूट देता है।

2.अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वकील न्याय प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके बिना न्याय प्रक्रिया अधूरी है। इस अधिनियम के तहत वकीलों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का डर दिखाकर उनकी स्वतंत्रता को कमजोर किया जा रहा है, जो न्याय प्रणाली के लिए खतरनाक है। डुमरियागंज के समस्त अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए इस कानून को वापस लेने की मांग की और धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं, उनका कहना है कि इस काले कानून से वकीलों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित नहीं रह सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *