बहुआयामी समाचार ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी

Up3105072262701SN08112001
02Nov2024LMP001798

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर में पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन द्वारा आज के परिवेश में पत्रकारिता विषय पर गोष्ठी का डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की हैसियत से वरिष्ठ पत्रकार आमिर रज़ा पम्मी रहे।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि आमिर रज़ा ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता काफी कठिन और संघर्ष का काम है। जिस तरह से पत्रकारों को हर मोड पर खतरों का सामना करना पड़ता है ऐसे मैं जरूरी है कि पत्रकार संगठित हो और एक दूसरे के साथ दुख सुख में खड़ा हो।
उन्होंने कहा कि अधिकारी से लेकर माफिया तक के निशाने पर पत्रकार रहते हैं। उन्होंने पत्रकारों से संयम बनाकर सूझबूझ के साथ पत्रकारिता करने की अपील की।
इस मौके पर पर पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के सदस्य अमित मौर्य ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हम सभी पत्रकारों को संगठित रहकर काम करना चाहिए आये दिन पत्रकार पर हमला हो रहें हैं माफिया लोगों के खिलाफ कोई भी खबर प्रसारित करते हैं तो आये दिन माफिया पत्रकारों को धमकी देते व हमला करते हैं।इस लिए हम सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना चाहिए साथ ही पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन की भी जानकारी दी व जुड़ने के नियम व प्रकिया बताई । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कवी, रमेश मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मौर्य मनीष गुप्ता मनोज मिश्रा,माशूक अली सुनील यादव,नीरज जयसवाल, अंशुमान सिंह, मनीष धवन, गोपाल कृष्ण अवस्थी, विशाल गोस्वामी, श्याम पांडेय, राहुल सिंह,मो.सईद, अमित मिश्रा समस्त पत्रकारगण उपस्थित रहें।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *