डीएम बोली, यात्रियों, श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोपरि
बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 16 फरवरी
Id.no UP 3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी । महाकुंभ प्रयागराज में जनपद से जाने वाले श्रद्धालुगण की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभारी एसपी/एएसपी नेपाल सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, एसडीएम अश्विनी सिंह, सीओ सिटी रमेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ लखीमपुर रेलवे स्टेशन, और रोडवेज बस स्टेशन लखीमपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने अफसरो की टीम संग पूरे रेलवे स्टेशन का पैदल भ्रमण किया। मौजूद यात्रियों से संवाद करते हुए जाना कि उन्हें किस गंतव्य से और किस ट्रेन के माध्यम से जाना है। इस दौरान मौजूद रेलवे के जिम्मेदार अफसरो से यात्रीगण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने एसडीएम-सीओ को निर्देश दिए कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय रखते हुए यहां से गुजरने वाली ट्रेन में ओवरक्राउडिंग ना हो, इसे सुनिश्चित कराया जाए। प्रयागराज जाने के लिए जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन की रवानगी अपनी देखरेख में सुनिश्चित कराए। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के अफसरो को भी निर्देशित किया।
इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल अफसरों के दल बल के साथ लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन पहुंची, जहां उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लखीमपुर से प्रयागराज जाने वाली बसों के संबंध में जानकारी ली, निर्देश दिए कि यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी दशा में ओवरक्राउडिंग ना हो इसे सुनिश्चित कराया जाए।
बसो, ट्रेनों में ना हो ओवरक्राउडिंग, बनी रणनीति, डीएम ने ली अफसरों की बैठक
डीएम के निर्देश, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि, अफसर भ्रमणशील रहकर कराएं सुनिश्चित
भ्रमण से पहले डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपने कैंप कार्यालय में ट्रेन और बसों के माध्यम से महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से अफसरो की बैठक ली, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जिले के तहसील क्षेत्र में प्रत्येक एसडीएम, सीओ अपने तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं और यात्रीगण की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी और यात्री कर अधिकारी कौशलेंद्र यादव को निर्देश दिए कि भ्रमणशील रहकर बसों की चेकिंग करते हुए सुनिश्चित कराए कि किसी भी दशा में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की वाहनों में ओवरक्राउडिंग ना हो।

