बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 15 फरवरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पर सूचना प्राप्त हुई कि समय प्रातः करीब 09:00 बजे थाना फूलबेहड़ क्षेत्रान्तर्गत खईयां पिकेट के पास अचाकापुर की तरफ से आ रही एक मिनी बस ने खईयां गांव से मेन रोड के पास एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उपरोक्त मोटर साइकिल पर दो महिलाएं, एक पुरुष व एक 11 साल का लड़का सवार थे । टक्कर में सभी लोग घायल हो गये ।
सूचना पर सीओ धौरहरा पी०पी सिंह और थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल चारो व्यक्तियों को उपचार हेतु सीएचसी फूलबेहड़ भिजवाया गया, सीएचसी ले जाते समय तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक बच्चे की हालत गंभीर है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर रेफर किया गया है । पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । मौेके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
मृतक व्यक्तियों का विवरण
1 गीता देवी पत्नी अमृतलाल उम्र 55 वर्ष(मृतक)
2 मीना देवी पत्नी अवधेश उम्र 40 वर्ष(मृतक)
3 अवधेश पुत्र अमृतलाल उम्र 42 वर्ष(मृतक)
सर्व निवासी गण ग्राम लठिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
घायल का विवरण
1.रोहित पुत्र अवधेश उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम लठिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *