ग्राम पुट्टीईब्राहिमपुर में निकाली गई श्री रविदास जयंती की शोभायात्रा





मीरापुर।
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रामराज क्षेत्र के गांव पुट्टी इब्राहिमपुर में निकाली गई श्री गुरु रविदास जयंती की शोभायात्रा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वी जयंती पर ग्राम पुट्टी इब्राहिमपुर में हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकल गई यात्रा में मनमोहक झाकियों निकली गई झांकियां ग्राम मंदिर से होकर गांव के मोहल्ले व ग्राम प्रधान के निवास से होकर मेंन रोड से होते हुए गुरु रविदास मंदिर पहुंची शोभा यात्रा पर गांव वासियों ने पुष्प वर्षा भी की शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष बच्चे भक्त रविदास की महिमा का गुणगान करते हुए चल रहे थे कमेटी के सदस्य धर्मवीर व अर्जुन सागर रूपेश कुमार सुरेंद्र जगबीर आदि मौजूद रहे वह ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह मौजूद रहे वह थाना रामराज पुलिस भी शोभा यात्रा में मुस्तैद रही
रिपोर्ट । रूखशीद अहमद