सड़क दुर्घटना में फौजी और उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत

जनपद, बहराइच यूपी

रिपोर्ट,अब्दुल मजीद खान

बहराइच लखनऊ हाईवे मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने गलत लाइन में आकर कर कार में सामने से टक्कर मार दी हादसे में लखनऊ कमांड हॉस्पिटल दवा लेने जा रहे थे कार सवार फौजी उनके नवजात बेटी माता-पिता व दोस्त की मौत हो गई फौजी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मटेरा चौराहा निवासी अबरार 27 वर्ष सेवा में जवान थे अभी राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे 1 फरवरी को अवकाश लेकर घर आए थे मंगलवार सुबह पिता गुलाम हजरत 65 वर्ष और बेटी हानियां 20 दिन के इलाज के लिए कार से लखनऊ स्थित कमांड हॉस्पिटल जा रहे थे साथ में पत्नी रुकैया 25 वर्ष मां फातिमा 55 वर्ष और दोस्त मेहताब उर्फ चांद 19 वर्ष भी थे बहराइच लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने गलत दिशा में आकर कार में सामने से सीधी टक्कर मार दी करीब 100 मीटर तक कार को धकेलते हुए डंपर हाईवे से नीचे उतर गया इससे कार के पर खर्चे उड़ गए एक हिस्सा डंपर में ही फस गया हादसे में गुलाम हजरत,फातिमा,अबरार, महताब वह हानियां बेटी की मौत हो गई गंभीर हालत में रुकैया को लखनऊ कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *