मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 11 फरवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
मोहम्मदी खीरी, बार एसोसिएशन मोहम्मदी का शपथ ग्रहण समारोह सिविल जज परिसर में हुआ संपन्न ,शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सैयद माऊज बिन आसिम रहे, शपथ ग्रहण से पूर्व जनपद न्यायाधीश ,अपर जनपद न्यायाधीश तथा अन्य ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,उसके पश्चात जनपद न्यायाधीश सै.माऊज बिन आसिम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप सिंह ,महामंत्री अमित मिश्रा सहित पूरी कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सै.माऊज बिन आसिम ने कहा आपके शपथग्रहण समारोह मे आकर अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहा हू,आपसे सभी को बहुत उम्मीदे बावस्ता है ,उन्होंने कहा आपके लिए उन सभी अधिवक्ताओं को सुख दुख के साथ-साथ बार और बेंच एक समान कूल माहौल बनाए रखना बहुत जरूरी है,उन्होंने शपथग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि बनाऐ जाने पर कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया, शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि ,सहित विशिष्ट अतिथि, को अध्यक्ष कुलदीप सिंह महामंत्री अमित मिश्रा ने इस स्मृति देकर सम्मानित किया, शपथ ग्रहण समारोह को अपर जिला जज सुभाष सिह,अनिल कुमार राना, वरिष्ठ अधिवक्ता रामखेलावन मिश्रा ,वीरेंद्र गुप्ता , विवेक शुक्ला ,मोहम्मद हाशिम ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में पूर्व बार अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,रामकैलाश यादव, पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी, राजीव बाजपेई, शुभम सिंह ,रईस खान, शेर त्रिवेदी, मोहम्मद खालिद सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बीपी सिंह ने किया



