
प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल सिंह ने एसीएमओ डॉ0 संजय गुप्ता के ऊपर लगाये गम्भीर आरोप*
16 बर्ष से एक ही जनपद में रहकर करा रहे हैं भ्रष्टाचार। *
शिकायत के बाद कई डाक्टर ने फर्जी शपथ पत्र लगा कर रजिस्ट्रेशन करने को लेकर सीएमओ कार्यालय में दी शिकायत।
सूरज गुप्ता सिद्धार्थनगर।
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल सिंह ने सिद्धार्थनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एसीएमओ डॉ0 संजय गुप्ता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि डॉ0 गुप्ता फर्जी रजिस्ट्रेशन के मास्टरमाइन्ड हैं। 16 बर्ष से एक ही जनपद में जमे रहते भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन पैथोलॉजी के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला उठाते हुए कहा कि डॉ0 संजय गुप्ता ने फर्जी तरीके से इंडियन पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि पैथोलॉजी पर लगी डिग्री धारक डॉ0 अजय द्विवेदी ने सीएमओ कार्यालय में लिखित शिकायत देकर कहा है कि वह इस पैथोलॉजी में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। राहुल सिंह ने इस मामले में डॉ0 अजय द्विवेदी का ऑडियो रिकॉर्ड जारी कर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है, जिसमें डॉ0 अजय द्विवेदी कह रहे हैं कि अगर रजिस्ट्रेशन हुआ है और पैथोलॉजी चल रही है, तो इसके जिम्मेदार संचालक और नोडल डॉ0 संजय गुप्ता हैं। राहुल सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए एसीएमओ डॉ0 संजय गुप्ता, डिग्री धारक डाॅ0 अजय द्विवेदी और इंडियन पैथोलॉजी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनपद में कई रजिस्ट्रेशनों में फर्जी शपथपत्र लगाकर डॉ0 संजय गुप्ता रजिस्ट्रेशन का फर्जी घोटाला व्यापक स्तर पर करते हैं। कई डॉ0 ने सीएमओ कार्यालय में इसकी शिकायत भी दी है। पत्रकार एसोसिएशंस संघ के प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल सिंह ने बताया कि बिना डॉक्टर के अगर पैथोलॉजी पर गलत रिपोर्ट मरीज को दी जाती है तो इससे आर्मेचर मानस के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस बात को शासन प्रशासन को समझना चाहिए, यह एक गम्भीर मामला है। राहुल सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो वह हाईकोर्ट जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर जनता के बीच जायेंगे और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करेंगे।