बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 6 फरवरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित जिला विज्ञान क्लब लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , लखीमपुर में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ पेयजल संतुलित आहार व स्वस्थ जीवन शैली पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमे यू पी बोर्ड , सी बी एस ई और आई सी एस ई के लगभग 15 माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रदर्शनी व पोस्टर प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यवहारिक व सरल ज्ञान को अपनाना चाहिए साथ ही नित नवीन प्रयोगों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए । मुख्य अतिथि द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ विशाल द्विवेदी आचार्य युवराज दत्त महाविद्यालय , लखीमपुर रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए मैडिटेशन की प्रैक्टिस और जंक फूड से दूरी बहुत जरूरी है । जागरूकता कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी के विजेता निम्नवत हैं प्रथम शौर्य मिश्र, दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर , द्वितीय प्रतिभा वर्मा,सनातन धर्म बालिका तृतीय आदविक दीक्षित लखनऊ पब्लिक स्कूल, – सांत्वना मो फैज़ान इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं बाला प्रसाद , धर्म सभा इंटर कॉलेज विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम उत्कर्ष पटेल , चिल्ड्रन अकेडमी *द्वितीय अतीक अहमद , राजकीय इंटर कॉलेज *तृतीय* ऐश्वर्या अवस्थी , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, -व सांत्वना परिधि पंडित दीन दयाल स विद्या मंदिर व गौरव सिंह , गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज । सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रमाणपत्र के साथ साथ औषधीय पौधे भी भेंट किये गए। जिला समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन शैली की जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदया के नेतृत्व व जिला विद्यालय निरीक्षक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने अपने उद्बोधन में संतुलित आहार के विषय मे विद्यार्थियों को बताया व जंक फूड से दूर रहने की हिदायत दी।मंच संचालन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शैलजा मिश्रा ने किया। निर्णयक मंडल के सदस्य के रूप डॉ कलीम हुसैन व आशीष मोहन बाजपाई रहे । कार्यक्रम में सुनील प्रकाश वर्मा , गौरव बाजपेयी , निगहत परवीन , अजय लक्ष्मी , रेखा वर्मा , पूनम शर्मा शिवानी, लखीमपुर नगर के विद्यार्थी , अध्यापक , अभिभावक लगभग 250 लोग उपस्थित रहे । आभार सहित सुनील कुमार मिश्र समन्वयक , जिला विज्ञान क्लब, खीरी

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *