- थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम दशहरा में महिला ने फांसी लगाकर घटना को दिया अंजाम।


फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के ग्राम दशहरा में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता ने अपने घर पर ही पति से कहा-सुनी होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतरा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोंली भेज दिया। इस आशय की जानकारी मृतक महिला के मायके वालों को दूरभाष के माध्यम से दी गई है। मृतक महिला के घर पर कोहराम मचा हुआ है। .थाना क्षेत्र के गांव दशहरा निवासी छोटू दोहरे पुत्र स्व० बलधारी की पहली शादी औरैया कोतवाली के गांव खानपुर निवासी मधु दोहरे के साथ हुई थी, जिसकी बीमारी के चलते विगत 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पहली पत्नी से दो बच्चे आयुष 9 वर्ष रिया 7 वर्ष है। दूसरी शादी पांच वर्ष पूर्व इटावा जनपद के मोहल्ला नुमाइश चौराहा निवासी ओमप्रकाश की 25 वर्षीय पुत्री उपासना से कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिससे एक तीन वर्ष का पुत्र आदित्य कुमार है। महिला का पति छोटू ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार को बच्चों के लिए खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। इसके बाद पति ई-रिक्शा लेकर चलाने निकल गया। बच्चें स्कूल चले गयें तथा सास प्रेमादेवी खेतों पर चली गई। मौका पाकर महिला ने दोपहर करीब 11:30 बजे अपने कमरा के अंदर जाकर साड़ी से फंदा बनाकर छत पर लगे पंखा में झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। खेतों से वापस आई सास ने जब देखा तो रोने लगी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गयें, जिन्होंने पुलिस व पति छोटू दोहरे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ अजीतमल अशोक कुमार व थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने जांच पड़ताल की और मृतका के मायके वालों को सूचना दी तथा शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। प्रतीत होता है इसी कारण से महिला ने फांसी लगा ली है। मृतका के स्वजनों को जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक मायके पक्ष के लोग नहीं पहुंच सके थे।

रिपोर्टर गुरदीप सिंह कानपुर देहात बहुआयामी समाचार पत्र