मीरापुर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर के प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में मीरापुर पुलिस ने एक और वांछित अभियुक्त को फिर किया लंगड़ा 1 फरवरी को मीरापुर क्षेत्र में सुनार की दुकान पर फायरिंग करने वाले अंकुश पुत्र बवंडर को जेल भेजने के बाद मीरापर पुलिस टीम ने वाछित अभियुक्त दीपक काटना उर्फ बंटी पुत्र रामगोपाल निवासी रहमापुर थाना बहसूमा को मीरपुर पुलिस ने कुतुबपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया मीरापुर पुलिस कुतुबपुर झाल के पास चेकिंग कर रही थी तभी कुतुबपुर की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आते दिखाई दी तो पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा और बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी बदमाश नहर की पटरी भुममा की तरफ भागने लगा तो मीरापुर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया बदमाश की जवाबी फायरिंग में मीरापुर पुलिस टीम ने भी बदमाश के ऊपर फायरिंग कर दी जिससे बदमाश के पैर मे गोली लग गयी गोली लगने से बदमाश घायल हो गया तो मीरापुर पुलिसटीम ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की और घायल बदमाश बहसुम्मा थाना और हस्तिनापुर थाना का हिस्ट्री शीटर है घायल बदमाश को मीरापुर पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।




