
बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप:- आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु।
मध्यम वर्ग, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर।
बजट से बढ़ेगी बचत और निवेश, विकास में जनभागीदारी को मिलेगा बल।
रोहित सेठ

वाराणसी 01 फ़रवरी :- उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट को संतुलित, समावेशी और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है, जिसमें गरीबों और किसानों का कल्याण, वंचितों का सम्मान, नारी शक्ति का उत्थान और मध्यम वर्ग की बेहतरी समाहित है।
आयुष मंत्री डॉ दयालु ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर में 12 लाख तक की छूट देकर,बड़ा तोहफा दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और कृषि क्षेत्र और अधिक सशक्त होगा।
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि बजट से लोगों की विकास में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। इससे बचत और निवेश दोनों में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट महिलाओं को सशक्त बनाने वाला है और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक भागीदारी को मजबूत करेगा।
आयुष मंत्री डॉ दयालु ने इस जनहितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है ।